सालभर में महाराष्ट्र में सामने आए कैंसर के 11.306 मरीज

कैंसर से निपटने के लिए महाराष्ट्र की सरकार ने व्यापक तैयारी की है। बीते साल राज्य में कैंसर के कुल 11,306 मामले सामने आए. जिसमें 5,727 मरीजों की मौत हो गई। जबकि देशभर में 11.57 लाख कैंसर के मरीज हैं। _पीड़ित मरीजों के उपचार के लिए राज्य सरकार ने 11 जिला अस्पतालों में केमोथेरेपी की सुविधा मुहैया कराई है। कैंसर से संबंधित प्रश्न विधानपरिषद में भाजपा के निरंजन डावखरे, विरोधी पक्ष नेता प्रवीण दरेकर, रामनिवास सिंह, कांग्रेस के भाई जगताप सहित सदस्यों ने पूछा था। तेजी से बढ़ते लेकर सदस्यों ने गंभीर चिंता । उनका कहना है कि कैंसर मामलों में से नौ प्रतिशत मामले महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं।



सदस्यों के सवालों के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि राज्य के 36 जिलों में से 11 जिलों में कैंसर रोगियों को उपचार करने के लिए केमोथेरेपी सुविधा मुहैया कराई गई है। बाकी के जिलों में भी सरकार जल्द ही केमोथेरेपी की सुविधा मुहैया कराएंगी। 11 जिला अस्पतालों के कर्मचारियों और डॉक्टरों को मुंबई स्थित टाटा मेमोरियल अस्पताल में केमोथेरेपी उपचार के लिए एक महीने का प्रशिक्षण दिया जा रहा.