धंधा बंद, मुलुक को निकले लोग, स्टेशनों पर भीड़


मुंबई : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने लिए सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन दूसरी ओर नया संकट खड़ा हो गया है। धंधा बंद होने के कारण हजारों की संख्या में लोग अपने राज्यों में लौट रहे हैं। इन लोगों को भेजने के लिए रेलवे को अतिरिक्त ट्रेनें चलानी पड़ रही हैंशुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पर हजारों संख्या में रोजाना के मुकाबले ज्यादा भीड़ बढ़ गई। इनके लिए अनारक्षित चलाई जा रही है।


उत्तर भारत के लिए अतिरिक्त ट्रेनें


मध्य रेल ने यात्रियों की इस अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए पटना, हावड़ा, दानापुर, गोरखपुर, मंडुआडीह और बल्लारशाह के लिए विशेष ट्रेनें चलाई हैं। शनिवार को भी अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी। एलटीटी से गोरखपुर जाने वाले वाले रामखिलावन यादव ने बताया कि वो टैक्सी चलाते हैं, लेकिन अब धंधा भी मंदा है और घर पर रहने जैसी स्थिति नहीं है, इसलिए वे अपने गांव लौट रहे हैं। एलटीटी पर लंबी लाइनों की वजह से प्रशासन को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। सरकार द्वारा 'सुरक्षित दुरी' रखने की गाइडलाइन का कहीं पालन नहीं हो रहा था। ट्रेनों में भी यात्री जबरन घुस रहे थे।