प्रसं, मुंबई : ट्रेन में यात्रा के दौरान या रेलवे स्टेशन पर यदि आप पकड़े गए, तो डिजिटल माध्यम से भी जमाना भरने की सविधा रहेगी। योजना की शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के तौर पश्चिम रेलवे में शुरू हो रही है। रेलवे के अनुसार रेलवे द्वारा टिकट निरीक्षकों को कैश से झंझट मुक्त कर यात्रियों को डिजिटल प्लैटफॉर्म के लिए प्रमोट किया जा रहा है। रेलवे बोर्ड द्वारा लिए फैसले के अंतर्गत स्टेशन और ट्रेन में काम करने वाले टीटीई को पोर्टेबल जनरल पैकेट रेडियो सर्विस (पीजीपीआरएस) मशीन दी जाएगीइससे के अंदर या प्लैटफॉर्म पर पकड़े गए बेटिकट यात्रियों से कैश जुर्माना नहीं होने पर डिजिटल जुर्माना वसूला जाएगा।
दक बोर्ड के पैसेंजर मार्केटिंग से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि देशभर में स्टेशनों और ट्रेनों में पकड़े जाने वाले वेटिकट यात्रियों से जुर्माना वसूलते समय नगद नहीं होने की समस्या सबसे अधिक सामने आती है। इसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। भविष्य में टीटीई के पास कैश डिलिंग खत्म करने के उद्देश्य से भी यह निर्णय लिया गया है। इसे डिजिटल इंडिया के तहत पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरु किया जा रहा है।